झारखंड: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की तथाकथित खरीद-फरोख्त के मामले में रांची पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों से दूसरे दिन पूछताछ की. शुक्रवार को कोतवाली थाने में आरोपी अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण कुमार महतो से सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने पूछताछ की पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने सिर्फ तीन विधायकों का ही नाम लिया. तीन के अलावा किसी अन्य विधायक की भूमिका को लेकर इनकार किया है. आरोपियों के मुताबिक, किसी अन्य विधायक से उनका संपर्क नहीं था. आरोपियों ने पूछताछ में अपने पूर्व के बयानों का ही समर्थन किया है. वहीं महाराष्ट्र के नेताओं से अपने संपर्क की बात भी कबूली है
तीनों आरोपितों ने यह भी बताया है कि तीन विधायक जब दिल्ली गए थे और वहां महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं के साथ बैठक हुई थी. इस दौरान 1 करोड़ रुपये एडवांस में देने की बात पर नाराज होकर सभी वापस लौट आए थे. उनके लौटने के बाद आरोपित वापस रांची उन्हें मनाने के लिए आए थे. इस मामले में रिमांड के नाम पर खानापूर्ति भी नजर आ रही है.