नई दिल्ली: अभी टाक्टे चक्रवाती तूफान से देश के प्रभावित इलाके उबर भी नहीं पाए हैं और मौसम विभाग ने एक और तूफान का पूर्वानुमान लगाया और चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग ने इसे सुपर साइक्लोन करार दिया है जो अगले सप्ताह 23-25 मई के बीच पश्चिम बंगाल पहुंचेगा। वर्ष 2019 में फानी ), 2020 में एंफन 2021 में टाक्टेऔर अब याश अरब सागर में आए टाक्टे ने गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के तटीय इलाकों को तबाह कर दिया। गुजरात में तूफान टाक्टे के कारण कल 43 लोगों के मारे जाने की खबर थी वहीं महाराष्ट्र में 6 लोगों की जान चली गई।25 मई तक इस नए चक्रवात के कारण ओडिशा  पश्चिम बंगाल  और इससे जुडे असम और मेघालय में बारिश हो सकती है।इनमें से कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। बारिश की तीव्रता लगातार बढेगी मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी तट विशेषकर गुजरात और महाराष्ट्र में अभी तक टाक्टे का नुकसान दिख रहा है। मानसून से पहले अप्रैल-मई में आमतौर पर पूर्वी व पश्चिमी तट पर चक्रवात बनता है। पिछले साल मई में हीदो साइक्लोन- सुपर साइक्लोन एंफन और निसर्ग पश्चिमी और पूर्वी तट से टकराया थामौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह बंगाल की खाड़ी में आने वाला यह चक्रवात सुंदरबन के आस-पास अपना प्रभाव दिखाएगा। इसके बाद यह बांग्लादेश की ओर बढेगा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल इसी मई माह के दौरान बंगाल व आसपास के इलाकों में अम्फान तूफान ने तबाही मचाई थी लेकिन इस साल यह तूफान कहीं अधिक शक्तिशाली है।मौसम विभाग की माने तो चक्रवात तूफान अगले सप्ताह के अंत तक ये एक सुपर साइक्लोन में बदल सकता है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 मई को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी जा चुकी है। विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कम दबाव बनने से कोलकाता, दक्षिण और उत्तर 24 परगना समेत गंगीय पश्चिम बंगाल के इलाकों में तापमान बढ़ रहा है और इसके और बढ़ने की संभावना है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।