स्थानिक ट्रिनिटी काॅलेज जालंधर में एन. एस. एस विंग की तरफ से किडनी हस्पताल और लाईफ़ लाईन इंस्टिट्यूटस जालंधर के सहयोग के साथ खूनदान कैंप लगाया गया। इस अवसर पर ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर, ट्रिनिटी काॅलेज के सहायक. डायरेक्टर रेव. फादर एंथनी जोसफ जी, ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी काॅलेज के सहायक. डायरेक्टर रेव. फादर विलियम सहोता जी, किडनी हस्पताल से डा. जतिन्दर सिंह, श्री नथानियल जी, श्री सूरज जी, मेडम ऋतु गिल जी विशेष तौर पर पहुँचे। ट्रिनिटी काॅलेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर जी ने कैंप में उपस्थित हुए डाक्टरों की टीम और खूनदान करके समाज की सेवा करने वाले सभी दानियों का अपने शब्दों के द्वारा स्वागत किया। इसके उपरांत रेव. फादर पीटर जी ने इस खूनदान कैंप की प्रशंसा की और सभी खूनदान करने वालों को समाज की भलाई में योगदान डालने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डा. जतिन्दर सिंह और श्री नथानियल जी की अगवाही में किडनी हस्पताल, जालंधर से आई टीम ने बड़े ही सभ्यक ढंग के साथ खूनदान की प्रक्रिया को संपूर्ण की। इस कैंप में ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर जी, प्रिंसिपल डा. अजय पराशर, सहायक प्रोफ़ैसर अशोक कुमार, सहायक प्रोफ़ैसर करनवीर, डा. मलकियत सिंह, सहायक प्रोफ़ैसर कपिल शर्मा, सहायक प्रोफ़ैसर रमण कुमार शर्मा तथा एन. एस. एस और एन. सी. सी के वलंटियरों और विद्यार्थियों ने अपना खूनदान करके समाज की भलाई में योगदान पाया। इस अवसर पर एन. एस. एस विंग के प्रमुख सहायक प्रोफ़ैसर करनवीर दिवेदी ने कैंप में उपस्थित हुए डाक्टरों की टीम और खूनदान करके समाज की सेवा करन वाले सभी दानियों का अपने शब्दों के द्वारा दिल की गहराइयों से धन्यवाद भी किया।