जालंधर 9 (नितिन कौड़ा ):आज स्थानिक ट्रिनिटी काॅलेज जालंधर में जैंडर इकुअटी फोरम ( gender equity forum),
इकनामिकस विभाग और एन. सी. सी. दे सामूहिक प्रयास से नारी सशक्तीकरण विेषय
सम्बन्धित गेस्ट लैक्चर करवाया गया। इस मौके इनर व्हील क्लब, जालंधर की प्रैज़ीडैंट
श्रीमती रेशम कौर रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित हुई । प्रोग्राम की शुरुआत भक्ति संगीत
के साथ हुई। इसके उपरांत जैंडर इकुअटी फ़ोरम की कोआरडीनेटर डा. रेखा और अर्थ शास्त्र
विभाग के प्रमुख लैफ्टिनैंट नवोदिता और विद्यार्थी भलाई के कोआरडीनेटर प्रो. निधि शर्मा
रिसोर्स पर्सन जी ने फूलों के गुलदस्ता भेंट करते हुए सभी का प्रोग्राम में पहुँचने के लिए
स्वागत किया। इसके उपरांत इनर व्हील क्लब, जालंधर की प्राप्तियों बारे विद्यार्थियों को
जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन श्रीमती रेशम कौर जी ने काॅलेज को इस प्रोग्राम को करवाने के
लिए बधाई दी और नारी सशक्तिकरण विषय बारे जानकारी देते हुए कहा कि समाज में
औरत के जन्म से ले कर मौत तक के जीवन संघर्ष बारे प्रेरणादायक है। उन्होंने मानवीय
जीवन में औरत के उच्च स्थान कै बारे विचार पेश करते हुए औरत के अधिकारों प्रति
विद्यार्थियों को सुचेत किया। विद्यार्थी भलाई के कोआरडीनेटर प्रो. निधि शर्मा ने अपने
शबदों के द्वारा इस प्रोगराम में पहुँचने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया। इस मौके
ट्रिनिटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट, जालंधर के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर, ट्रिनिटी काॅलेज के
प्रिंसिपल डा. अजय पराशर जी, रेव. सिस्टर रीटा जी, प्रोग्राम कोआरडीनेटर लैफ्टिनैंट नवोदिता,
जैंडर इकुअटी फोरम के कोआरडीनेटर डा. रेखा, विद्यार्थी भलाई के कोआरडीनेटर प्रो. निधि
शर्मा, सहायक प्रोफ़ैसर नन्दिता, सहायक प्रोफ़ैसर तानिया, सहायक प्रोफ़ैसर सिम्पी, समूह
अध्यापक साहिबान और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।