आज स्थानीय ट्रिनिटी कॉलेज जालंधर में जेंडर इक्विटी फोरम( Gender Equity Forum) इंटरनल कंप्लेंट कमेटी ने एन. जी. ओ. दिव्य दृष्टि, जालंधर के सहयोग से “लिंग संवेदनशीलता: समस्याएं एवं मानसिकता में परिवर्तन” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एन. जी. ओ दिव्य दृष्टि, जालंधर की अध्यक्षा श्रीमती प्रवीण अबरोल ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति संगीत से हुई। इसके बाद जेंडर इक्विटी फोरम के समन्वयक डॉ. रेखा और छात्रा प्रिसिला ने संसाधन व्यक्ति को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। इसके बाद डॉ. रेखा एन. जी. ओ. दिव्य दृष्टि, जालंधर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी । रिसोर्स पर्सन श्रीमती प्रवीण अबरोल जी ने सभी को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी तथा “लिंग संवेदनशीलता: समस्याएं एवं मानसिकता में बदलाव” विषय पर प्रेरणादायी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को लैंगिक संवेदनशीलता के वास्तविक अर्थ से अवगत करवाया तथा कहा कि हमें लैंगिक संवेदनशीलता के कारण उत्पन्न समस्याओं से निपटना चाहिए तथा इसके प्रति लोगों की सोच बदलनी चाहिए। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रा प्रिया ने अपने शब्दों के माध्यम से इस कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में ट्रिनिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, जालंधर के निदेशक रेव. फादर पीटर कावमपुरम जी, ट्रिनिटी कॉलेज के सहायक निदेशक रेव. फादर एंथनी जोसेफ जी, ट्रिनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय पराशर जी, रेव सिस्टर रीटा जी, रेव सिस्टर प्रेमा जी, रेव सिस्टर अलसीना, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रेखा, छात्र कल्याण समन्वयक प्रो. निधि शर्मा, सहायक प्रोफेसर दलजीत कौर, सभी अध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण ने भाग लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।