जालंधर : केन्द्रीय विधानसभा हल्के में आज उस समय बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली जब हल्के के वार्ड नम्बर 7 के 15 परिवार केन्द्रीय हल्के से आम आदमी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डॉ. संजीव शर्मा के नेतृत्व में ‘आप’ जालंधर की सेंट्रल टीम में शामिल हो गए l राज्य डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष व 2017 के चुनावों में आम आदमी पार्टी की ओर से कड़ी टक्कर दे चुके डा संजीव शर्मा की हर वर्ग में बढ़ती लोकप्रियता का अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है की आप का हाथ थामने वाले परिवारों में आज अधिकतर महिलाएं शामिल है l बता दे की इन परिवारों को प्रेरित करने में आप की जिला महिला विंग की संयुक्त सचिव गुरप्रीत कौर व श्रीमति प्रवीण कुमारी (इंचार्ज वार्ड न. 7)महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l इस अवसर पर डॉ. संजीव शर्मा ने अपने प्रभावशाली सम्बोधन में कहा कि बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा किसी भी मां की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। उन्होने वायदा किया की पंजाब में आप की सरकार बनते ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रख कर नई-नई योजनाएं लाई जाएगीlपंजाब के नंबर 1 सरकारी स्कूलों पर मोदी सरकार की रिपोर्ट पंजाब में बेरोजगारी, महंगी शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के कारण पंजाब में पेश आ रही वास्तविक कठिनाइयों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ एक कदम है डॉ. संजीव ने कहा, ‘आप’ को अगर नारी शक्ति और युवाओं का समर्थन मिले तो आपको अपने सपनों का पंजाब मिलेगा।
इस अवसर पर गुरप्रीत कौर, तेजपाल सिंह, मनजीत सिंह, कुलवंत राय, कौशल शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर पारितोष शर्मा सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजेश दत्ता, केके शर्मा, सुभाष प्रभाकर समेत अन्य लोग मौजूद थे।इस मौके पर विमला देवी, अफसाना, सुरिंदर कौर, हेमराज, सागर, कुलवंत, राजिंदर, अशोक जोगा, रवि कुमार, गुलशन, रोशन लाल, राजिंदर कुमार, निरमल चांद शामिल हुए.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।