27 अगस्त () आगे करियर में क्या चुने या क्या करना है अगर आपके मन में इससे संबंधी किसी भी तरह के
प्रश्न है तो डिप्स आईएमटी की मैनेजमेंट और स्टाफ की मदद से उन्हें दूर कर सकते है। बच्चों के अच्छे भविष्य
को ध्यान में रखते हुए डिप्स मैनेजमेंट द्वारा 31 अगस्त को कॉलेज में करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन
किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी और उनके अभिभावक आकर कॉलेज में करवाए जाने वाले विभिन्न कोर्स,फीस,
स्कॉलरशिप व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.रवि सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि फैशन, होटल, मीडिया फील्ड में करियर बनाने के
लिए इच्छुक विद्यार्थी डिप्स आईएमटी में दाखिला लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। ग्रैजुएशन में
दाखिला लेने वाले विद्यार्थी बीकॉम आनर्स, बीबीए, बीएससी, बीटीटीएम, बीएचएमसीटी, बीएससी फैशन डिजाइनिंग,
बीसीए, बीएससी (आईटी), बीएससी एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया टेक्नोलाजी, बीएससी ( एमएलएस) और पोस्ट
ग्रैजुएशन करने वाले विद्यार्थी एमकॉम, एमबीए, एमएलसी, एमटीटीएम, एमएससी (आईटी), एमएससी (एमएलटी) में
दाखिला ले सकते है।
इस एडमिशन सेमिनार में करियर काउंसलर, एडमिशन इंचार्ज द्वारा विद्यार्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही कॉलेज की हमेशा कोशिश होती है कि वह विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ अच्छा
माहौल भी दे ताकि विद्यार्थी कुछ नया सीख सकें। विभिन्न गतिविधियों द्वारा समय-समय पर उनके हुनर को
निखारने की कोशिश की जाती है। इस सेशन में अभिभावक भी शामिल होकर खुद को निश्चिंत कर सकते है कि
डिप्स उनके बच्चे के लिए एक बेहरतरीन इंस्टीट्यूट है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।