18 मई () कॉलेज में विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने के लिए डिप्स कॉलेज ( को-एजुकेशनल) में टेलेंट हंट एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने डांस, सोलो सांग, स्किट, भंगड़ा, फॉक सांग कैटेगिरी में अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम के दौरान एमकॉम 2 ईयर की कोमल और हरप्रीत ने बहुत ही सुंदर तरीके से स्टेज संभाली और पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हरप्रीत कौर, उर्वषी, लवप्रीत, तनुष, कामिनी ने आज के समाजिक मुद्दो पर बहुत ही सुंदर तरीके से स्किट पेश की। हरजोत कौर, हरप्रीत कौर ने सोलो भंगड़ा, दीया ने सोलो भंगड़ा, सरलजीत, जग्गी, जैसमीन, रमनदीप, अंजली ने ग्रुप डांस, अमनजोत, पायल, निशा, संदीप ने फॉक डांस व अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधि में हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को कालेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर, प्रोफेसर रोहिनी मरवाहा ने सर्टीफिकेट देकर प्रोत्साहित किया और कहा कि जिस तरह से यह स्टेज पर आकर अपना हुनर दिखाने का दम रखते है उसी तरह बाकी विद्यार्थियों को भी हिम्मत रखनी चाहिए। हर किसी में कोई न कोई हुनर जरूर होता है बस हमें उसे पहचानने की जरूरत है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।