जालंधर : डिप्स स्कूल बेगोवाल के प्रांगण में नन्हें
मुन्ने फूलों रूपी बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें
एक मंच प्रदान करने के उदेष्य से फेंसी ड्रैस प्रतियोगता का
आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी
कार्टून की दुनिया से सभी को परिचित करवायाष इस फैंसी
ड्रैस प्रतियोगिता का नेतृत्व स्कूल कू प्रिंसीपल दीपक
राणा ने किया। इस प्रतियोगिता में टाईनी टाट्स ने
अपनी दुनिया से सबसे पसंदीदा कार्टून डोरेमॉन, बार्बी
डाल, स्पाईडरमैन, बैट मैन, मिनियन्स, रोबो आदि का रूप
धारण कर अपनी दुनिया से सभी को रूबरू करवाया।
विभिन्न चरित्रों का रूप धारण करते हुए नर्सरी कक्षा
की जैसलीन कौर ने प्रथम , केशवीं ने दूसरा तथा
प्रभनूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। के.जी के
गुरूसाहिबजीत सिंह ने प्रथम, सिमरनप्रीत कौर ने दूसरा
तथा एकनूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ प्रैप
कक्षा के विराट सिंह ने प्रथम, अशमीत कौर ने दूसरा तथा
तथा जसमीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी
विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा
प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने सभी
को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मुक्य उदेश्य
था कि विद्यार्थियों को सपनों की दुनिया तथा उनके मन के
भावों को सबके समक्ष प्रकट करवाते हुए उन्हें सपनों
की नई उड़ान प्रदान की जा सके। जिससे उनके
अत्मविवास में बढ़ौतरी होती है।