जालंधर : डिप्स स्कूल मेहता चौक में वार्षिकोत्सव कम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह का आगाज़ पारम्पारित तरीके से ज्योति प्रज्जवलित करते हुए किया गया। इसी के साथ वर्ष भर खेलों तथा शिक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने माहौल में नएं रंग भरने के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें टाईनी टाट्स ने अपने त्यौहारों के महत्व को समझाते हुए विभिन्न पोशाकों को पहन कर उनसे सभी को परिचित करवाया। सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने हमारे देश के रक्षक हमारे सीपाहियों के जीवन तथा उनके त्याग को दर्शाते हुए कोरियोग्राफी प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गीतों के मैडले पर प्रस्तुत नृत्य रहा । जिसने सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। पुरस्कार वितरण समारोह दौरान शिक्षा में वर्ष भर शानदार प्रदर्शन करने वाली हरनूर कौर को बैस्ट स्टूडैंट का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ जोऩल , जि़ला तथा राज्य स्तरीय खेलों में विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र तथा मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूलल के प्रिसीपल पंकज चोपड़ा ने किया। ुन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्वविष्वास की बढौतरी करते हुए उन्हें एक मंच प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का समापन पंजाब के लोक प्रिसिद्ध नाच भंगड़े के साथ किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।