जालंधर  14  जनवरी  (नितिन कौड़ा ) :डी.ए.वी. इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी कालेज में “धियां दी लोहड़ी” का पर्व मनाया गया। इस मौके पर लोहड़ी की रस्म अनुसार पावन अग्नि जलाकर एवं गीत गाकर और ढोल की थाप पर नाचते हुए एक – दूसरे को मूंगफली, रेवड़ियां व मिठाईयां बांटी और सभी के सुख, समृद्धि व खुशहाली और स्वास्थ्य की मंगल कामना की । विधार्थियों ने सुंदर मुंदरिए के गीत से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान प्रिंसिपल व स्टाफ ने विधार्थियों के साथ मिलकर इस समागम को भव्य बना दिया।
प्रिंसिपल डॉ शिल्पी जेटली ने इस पावन अवसर पर कहा कि यह सिर्फ त्योहार नहीं है, बल्कि आपसी प्रेम और भाइचारे का प्रतीक है। सभी को मिलकर इस त्योहार को प्रेम के संग मनाना चाहिए। बेटियों से सृष्टि में और अधिक खुशियां फैल जाती हैं।
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ शिल्पी जेटली, डॉ राम बाबू, डॉ अर्पना सेतिया, श्री हरबलब दत्त शर्मा व अन्य मौजूद

   

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।