जालंधर 3 अक्टूबर (नितिन कौड़ा ) :महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई और रेड रिबन क्लब की ओर से स्वच्छता दिवस महाविद्यालय के
बाहर और भीतर सफाई करके मनाया गया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने स्वच्छता के लिए अपने इर्द-
गिर्द को निरन्तर रूप से साफ रखने पर बल दिया ताकि मनुष्य अपना जीवन अच्छे ढंग से यापन
कर सके।प्रो.मनोज कुमार (प्रभारी नौसेना कोर) ने भी इस अवसर पर स्वच्छता संबंधी अपने
विचार रखे।एन.एस.एस.व रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ साहिब सिंह ने स्वच्छता दिवस पर
वातावरण की संभाल संबंधी एकजुटता से सफाई अभियान के लिए पहुंचे स्वयंसेवकों, कैडेट्स का
धन्यवाद किया।इस अवसर पर छात्रों के स्वच्छता से संबंधित भाषण,गीत,वाद-विवाद प्रतियोगिताएं के
अतिरिक्त स्वच्छता दौड़ करवाई गई और विजेता छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।मंच संचालन
की भूमिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुरजीत कौर की ओर से छात्रों से संवाद स्थापित करके निभाई गई।
बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती अवसर पर उनके राष्ट्रीय सेवा में योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एन. सी. सी. आर्मी विंग सीटीओ प्रो. सुनील ठाकुर,एन.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।