जालंधर (नीतिन ) :डीएवी कॉलेज जालंधर के छात्रों ने एपीजे टेक्निकल कैंपस, जालंधर द्वारा 17 मार्च 2023 को आयोजित
'स्पार्क-2023' प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। ‘वाद-विवाद’ प्रतियोगिता में जसलीन कौर (एमए-
भाग दूसरा) व मुस्कान (बीसीए-भाग प्रथम) ने पहला स्थान, 'नुक्कड़ नाटक’ प्रतियोगिता में डेजी सैनी
(बाओ टैक-भाग प्रथम), जयंती (बाओ टैक-भाग प्रथम), जान्हवी (बीए-भाग तीसरा), करणवीर सिंह
(बीजेएमसी-भाग दूसरा), अजय दीप सिंह (बी.कॉम-भाग दूसरा), विशाल (बीए-भाग दूसरा), दीवांशु
(बीजेएमसी-भाग प्रथम), हरजशनप्रीत सिंह (एमजेएमसी-भाग प्रथम) तथा;लॉजिक टेस्टिंगप्रतियोगिता में
ऋषभ ठाकुर (बी.एस.सी.आई.टी-भाग दूसरा) ने दूसरा स्थान हासिल किया। ‘ग्रुप डांस’ प्रतियोगिता में
मनजोत कौर (एमएससी-भाग दूसरा), युक्ता शर्मा (एमकॉम-भाग प्रथम), गुरसिमरन कौर (पीजीडीसीए),
गगनमीत कौर (बीसीए-भाग तीसरा), सुमनप्रीत कौर (बी.कॉम-भाग तीसरा), सिमरनजीत कौर (बी.कॉम-
भाग दूसरा), प्रीत कमल (बीए-भाग प्रथम), सोलो डांस प्रतियोगिता में पारस (बी.कॉम-भाग) तथा रंगोली
प्रतियोगिता में कंचन कोमल (बी.कॉम-भाग प्रथम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों एवं विजेता
छात्रों को बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि ऐसी तकनीकी, साहित्यिक
और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने से युवा छात्रों की ऊर्जा रचनात्मक दिशा में प्रवाहित होती है
और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन छात्रों के सक्षम मार्गदर्शन के लिए डीन ईएमए प्रो
राजन शर्मा एवं सभी आइटम प्रभारियों को विशेष बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे कलात्मक प्रयास
जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. विनोद, प्रो. रंजना मेघ व प्रो. मिनी बजाज भी
मौजूद रहीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।