डीएवी कॉलेज, जालन्धर के फिजिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर तथा चीफ वार्डन डॉ. हेमंत कुमार व कॉमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एस. के. महाजन अध्यापन का सफल कार्यकाल पूरा करते हुए सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर स्टाफ कौंसिल की तरफ से भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्टॉफ सचिव डॉ. मनु सूद ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि डॉ हेमन्त कुमार लगभग 30 वर्ष तथा डॉ. महाजन 39 वर्ष के अध्यापन कार्य के बाद सेवानिवृत्त हुए। डॉ हेमन्त कुमार ने एमएलएसएम कॉलेज, सुंदरनगर, डीएवी कॉलेज, अमृतसर तथा डीएवी कॉलेज, जालन्धर में अपनी सेवाएं दी। डीएवी कॉलेज जालन्धर में अध्यापन के साथ साथ चीफ वार्डन, प्रोफेसर इंचार्ज कॉलजिएट स्कूल, स्टॉफ सचिव, संयुक्त स्टॉफ सचिव आदि महत्त्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका निभाई तथा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य रहें।

डॉ. महाजन डीएवी कॉलेज, दसूहा, डीएवी कॉलेज, फिल्लौर और 2018 बाद डीएवी कॉलेज जालन्धर में अध्यापन की सेवाएं प्रदान की। डीएवी कॉलेज, फिल्लौर में 1985 से 2012 तक कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष तथा सन् 2012 से 2018 तक प्राचार्य पद पर अपनी भूमिका निभाई। डॉ. महाजन अपने कार्यकाल के दौरान डीन, टाइम टेबल, डीन, परीक्षा, बरसर, रेजिस्ट्रार, डीन, बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन तथा पर्चेज कमेटी आदि महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक व अकादमिक पदों पर बेहतरीन सेवाएं दी।

फिजिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ कुँवर राजीव ने डॉ हेमंत कुमार के साथ बिताए क्षणों को याद किया और विभाग की तरफ से उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक कपूर ने भी डॉ महाजन को सेवानिवृत्ति पर बधाई देते हुए उनकी उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. हेमंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वे डीएवी परिवार के ऋणी है जहां के बेहतरीन वातावरण के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। डॉ महाजन ने अपने वक्तव्य में पुरानी स्मृतियों को ताज़ा करते हुए कहा कि डीएवी संस्था से बहुत कुछ सीखने को मिला।

विदाई समारोह के इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसीपल प्रो. सलिल कुमार उप्पल ने डॉ हेमंत कुमार व डॉ. महाजन को बधाई देते हुए स्वस्थ, समृद्ध भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में स्टॉफ कौंसिल व पीसीसीटीयू कॉलेज यूनिट की तरफ से डॉ हेमन्त व डॉ महाजन को स्मृति चिह्न भेंट कर के सम्मानित किया गया। अन्त में स्टॉफ कौंसिल के संयुक्त सचिव डॉ. पुनीत पूरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।