डेविएट में एक नया रिकॉर्ड कायम किया जब उसने इन्दर कुमार गुजराल PTU इंटरकॉलेज प्रतियोगिता(परुष और महिला) 2018-19 में  50000 रुपय नकद व ट्राफी हासिल की B.TECH IT की नेहा ने नकद ३०००० रुपय इन्टरयूनिवर्सिटी नेशनल युथ फेस्टिवल में इनाम जीता।

DAV इंस्ट्रीटूटे ऑफ़ इंजीनरिंग और टेक्नॉलजी, जालंधर ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया जब उसने इन्दर कुमार गुजराल पंजाब टेक्निकल यनिवर्सिटी इंटरकॉलेज प्रतियोगिता (पुरष और महिला) 2018-19 के प्रणाम परितोषिक समारोह जोकि पंजाब टेक्नीकल यनिवर्सिटी ने संचालन किया में दूसरे स्थान की ट्राफी जीती इस समारोह में कुल प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे कॉलेज जिन्हों ने भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वालो को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में श्रीमती अमृत कौर गिल (IAS) डायरेक्टर स्पोर्ट्स पंजाब मुख्य महेमान, सरदार गुरबाज सिंह (अंतर्राष्ट्रीय होके खिलाडी) मुख्य महेमान व डॉ. अजय शर्मा वाईस चांसलर, PTU ने समारोह की अध्यक्षता की। इनके इलावा डॉ. RPS बेदी (ज्वॉइंट रेजिस्टरर) डॉ. SS वालिया (रेजिस्टरर PTU), डॉ. मनोज कुमार, प्रिंसिपल डेविएट और डॉ. जगमीत बावा इंचार्ज स्पोर्ट्स PTU समारोह में शामिल हुए।

पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने इससे पहले भी साल 2018-19 में खेलो में बहुत से टूर्नामेंट करवाए और डेविएट के विद्यार्थियों ने तैराकी शतञ्ज (पुरुष) शतञ्ज (स्त्री) टेबल टेनिस बास्केट बॉल (पुरुष) बास्केट बॉल (स्त्री) वोल्ली बॉल(पुरुष) क्रिकेट (पुरुष) क्रिकेट(स्त्री) हैंड बॉल (पुरुष) लॉन्ग टेनिस (पुरुष व स्त्री) सीएकलिंग एथलेटिक्स 110 मीटर हर्डल में गोल्ड सिल्वर व कांस्य के तगमे जीते

तीसरे साल की नेहा B.TECH इनफार्मेशन टेक्नॉलजी की विद्यार्थान ने IKG PTU जोनल युथ फेस्टिवल व रंगोली मुकाबले में इन्टरयूथ फेस्टिवल में जित कर 30000 रुपय का नकद इनाम व मोमेंटो हासिल किया डॉ. मनोज कुमार प्रिंसिपल डेविएट, सरदार जसविंदर सिंह ढिल्लों, प्रेजिडेंट स्पोर्ट्स जसदीप कौर कल्चरल इंचार्ज ने विद्यार्थियों संग ट्राफी और चेक प्राप्त किये

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।