जालंधर :तल्हण गुरुद्वारा साहिब के साथ दो एकड़ भूमि में नानक बाग तैयार किया जा रहा है। जिसमें 550 पौधे लगाये जाएगे। डीसी वरिन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि गुरु नानक देव जी को 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित उक्त ननाक बाग में 550 पौधे लगाए जाएगे। उन्होंने ओर संगठनों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि बरसात के इस मौसम में आप भी अकीरा मियावाकी तकनीक से पौधे लगाए। उन्होने बताया कि इस तकनीक से पौधे ज्यादा गति से बढ़ेंगे कार्बन डाइआँक्साइड अच्छी तरह से सोख लेगें। गांव तल्हण में नानक बाग में इसी के तहत डीसी ने पौधारोपण किया। गौरतालब है कि सरकार के साथ-साथ इको सिख संस्था भी हर गांव में 550 पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस मौके पर एडीसी कुलवंत सिंह, तहसीलदार कम रसीवर करणदीप सिंह भुल्लर सहित अन्य मौजूद थे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।