जालंधर

श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने, लाल लंगोटे वाला मेरा यार है, मैं ता तेरे कोलो बालाजी कई होर वी कम करवाने है, आ गया मैं दुनियाँ दारी सारी बाबा तेरे दर पे छोड़ के लेने आजा रिंग्स के मोड़ पे, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, अखियाँ नू रज लैंन दे बालाजी आजे ना जा, श्री राम जय राम जय जय राम, तेरा सालासर दरबार करा तेरी जय जयकार मना अच्छा लागे सै इत्यादि भजनों का दौर शेखां बाज़ार के बालाजी चौंक में यूथ वैल्फेयर सोसाईटी (रजि.) की और से शेखां बाज़ार के बालाजी चौंक में करवाए जा रहे नौ दिवसीय 34वें वार्षिक जागरण की चतुर्थी दिन रात को बालाजी महाराज जी के संस्था द्वारा करवाए आयोजन में देखने को मिला।

जहाँ श्री कष्ट निवारण बालाजी मन्दिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा व दीपक सरगम एंड पार्टी ने भजन संध्या का आगाज श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक उच्चारण के साथ जब-जब मुझ पे संकट आया मेरे पास बालाजी, मेरी आस बालाजी मेरा विश्वास बालाजी, कीर्तन की है रात बाबा आज तुम्हें आना है, सालासर के बालाजी किसे नू ना ख़ाली मोड दे, सीता राम हनुमान सीता राम हनुमान, मेहंदीपुर के बालाजी हमें तेरा ही सहारा है, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारा, कीर्तन की है रात बाबा आज तुमें आना, हारा हूँ बाबा तुझ पे भरोसा है, जीतू ईक दिन मन मेरा कहता हैं, सोहणे मुखड़े दा लैंन द्दे नज़ारा, साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुणो तो कौन सुनेगा, तीन बाण धारी महिमा अति न्यारी जो भी तेरे दर पे आया क़िस्मत सवारी, नी अखियाँ नू रज लैन दे बालाजी आजे ना जा, काली कमली वाला मेरा यार है सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु को मंत्रमुग्ध कर नाचने पर विश्य कर दिया।

इस मौके पर बालाजी महाराज जी का विशेष दरबार सजाया गया। आयोजन में रंग-बिरंगी लाइटें विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

यूथ वैल्फेयर सोसाईटी (रजि.) के पदाधिकारियों द्वारा मां की ज्योति का आशीर्वाद लेने उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस दौरान भजन कीर्तन संध्या में भगतो के जन्मदिन की खुशी केक काट कर बाबा के समक्ष मनाई गई।

तदुपरांत मेहंदीपुर बालाजी धाम से लाए गए पवित्र पावन जल का छिड़काव श्रद्धालुओं पर किया गया।

साथ ही बाबा को 56 प्रकार का भोग भी लगाया गया, साथ ही भक्तों के लिए भंडारा भी लगाया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।