जालंधर  :पंजाब रेवेन्यू आफिसर्ज एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव सिंह धाम व उपप्रधान मनिदर सिंह सिद्धू पदाधिकारी एवं जालंधर-1 के सब रजिस्ट्रार मनिदर सिंह सिद्धू ने बताया कि होशियारपुर में सब रजिस्ट्रार हरमिदर सिंह, लुधियाना से जीवन गर्ग तथा हरमिदर सिंह सिद्धू को अवैध कालोनी में रजिस्ट्री करने करने के मामले में बेवजह सस्पेंड करने के मामले को लेकर रोष व्यक्त किया है।

मामले को लेकर विभाग के मंत्री तथा कमिश्नर के समक्ष मामला रखा गया है, परंतु कोई नतीजा सामने नहीं आया। इसके बाद एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से सामूहिक छुट्टी पर जाने का फैसला किया है। राज्य भर के रेवेन्यू अफसर एक से छह जून तक सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे। इससे लोगों का कामकाज प्रभावित होगा जिसके लिए एसोसिएशन ने खेद व्यक्त किया है। जिले में मंगलवार को भी तहसील में कामकाज का माहौल ठंडा रहा। जालंधर-1 में 35 तथा दो में 23 के करीब रजिस्ट्रियां हुई।इस के चलते तीन राजस्व अधिकारियों को सस्पैंड किए जाने के विरोध में पंजाब रेवेन्यू आफिसर्ज एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। इसके विरोध में छह जून तक राज्य भर के सभी रेवेन्यू अफसर सामूहिक छुट्टी पर रहेंगे। इससे तहसीलों में कामकाज ठप रहेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।