जालन्धर ( ) 6 दिसंबर 2024 भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता और भारत रतन बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर “दलित चेतना मंच” की ओर से “दलित महा पंचायत”
का आयोजन शुक्रवार 6 दिसंबर, 2024 को सुबह 10 बजे मोहन पैलेस, मास्टर तारा सिंह नगर, नई कचहरी के पास, जालंधर में किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए दलित चेतना मंच के उपाध्यक्ष मंजीत बाली एवं महासचिव एडवोकेट विशाल बजाज ने बताया कि मौजूदा समय में दलित समाज बहुत समस्याएं से जूझ रहा है और अपने आपको असहाय समझ रहा है। इस महापंचायत में चुनौतियों के समाधान के लिए चर्चा होगी।
श्री बाली ने बताया कि श्री विजय सांपला चेयरमैन दलित चेतना मंच विशेष रूप में शामिल होकर हमारा मार्गदर्शन करेंगे ।
एडवोकेट विकास बडैच बात करते हुए जानकारी दी कि पंजाब भर से बड़ी भारी संख्या में दलित समाज के कार्यकर्ता पहुँचेंगे और अपने विचार रखेंगे ।
उन्होंने दलित समाज से निवेदन करते हुए कहा कि दलित वर्ग के लोग ज़्यादा से ज़्यादा संख्या से हमारी संस्था दलित चेतना मंच से जुड़ें ताकि हम दलित समस्याओं के समाधान के लिए, उनके उत्थान के लिए और पीड़ित लोगों के सहायता के लिए उनकी की सहायता कर सकें।
मंजीत वाली, उपाध्यक्ष
एडवोकेट विशाल बडैच, महासचिव
–