नई दिल्ली,  दिल्ली एनसीआर में गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो सोमवार से लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन तक राहत के कोई आसार नहीं हैं। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तेज हवा चलने पर गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है। हालांकि, बारिश होने की संभावना इस सप्ताह भी नहीं है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा। कुछ जगहों पर लू चलने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 23 डिसे रहने की संभावना है। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक तीन दिन लू चलेगी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तो दो-तीन दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवा भी चलेगी। इससे तापमान में आंशिक गिरावट के साथ लू से भी राहत मिलेगी।

बता दें कि पिछले सप्ताह मौसम में आए बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी। पहाड़ों में बारिश होने के कारण निचले क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे और हल्की बारिश देखी गई। आईएमडी के अनुसार, सोमवार यानी आज 18 अप्रैल से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच सकती है। पिछले सप्ताह बादल छाए रहने के कारण तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।