नई दिल्‍ली :दिल्‍ली मण्‍डल के होलम्‍बी कलॉं-बादली स्‍टेशनों के बीच पुल के आर.सी.सी. बॉक्‍स लगाने हेतु ट्रैफिक ब्‍लॉक के चलते रेलगाडियॉं रदद्/रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन/ समय पुर्ननिर्धारित/रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि दिल्‍ली मंडल के होलम्‍बी कलां-बादली स्‍टेशनों के बीच पुल संख्‍या 41,43 एवं 44 पर आर.सी.सी. बॉक्‍स लगाने हेतु दिनॉंक 15.05.2022 दोपहर 12.20 से सांय 04.20 बजे तक चार घण्‍टे का ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेगा । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडियां निम्‍नानुसार प्रभावित रहेंगी:-

रेलगाडि़यां रदद्

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04449 नई दिल्‍ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेगी । परिणामस्‍वरूप दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं0 ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेगी ।

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्‍ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रदद् रहेंगी ।

रेलगाडि़यां आंशिक रूप से रदद्

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14508 फाजिल्‍का-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी पर समाप्‍त करेगी । परिणामस्‍वरूप दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14507 दिल्‍ली जं0 –फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी दिल्‍ली जं0-अम्‍बाला छावनी के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।

रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22125 नागपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को नई दिल्‍ली–शकूरबस्‍ती-रोहतक-जाखल-धुरी-लुधियाना होकर चलाया जायेगा ।

 

 

रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्‍सप्रेस को सुबह 08.35 बजे चलाया गया ।

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12057 नई दिल्‍ली ऊना हिमाचल जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को सांय 04.05 बजे चलाया गया।

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस को दोपहर 01.45 बजे चलाया जायेगा ।

रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना

दिनांक 14.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्‍सप्रेस को पलवल-सब्‍जी मंडी के बीच 65 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12752 जम्‍मूतवी-नांदेड एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 15 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।

दिनांक 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-‍कटिहार एक्‍सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 10 मिनट रोक कर चलाया जायेगा और इसके साथ रेलवे द्वारा पूर्व मध्‍य रेलवे पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडि़यॉं रदद्/मार्ग परिवर्तन/गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त/यात्रा प्रारम्‍भ

सर्वसंबंधति को सूचित किया जाता है कि पूर्व मध्‍य रेलवे के समस्‍तीपुर तथा सोनपुर मण्‍डलों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जायेंगे । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

रेलगाडि़यां रदद्

दिनांक 17,24,31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी ।

दिनांक 18,25.05.2022 तथा 01.06.2022 व 08.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्‍छवी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी ।

 

दिनांक 17,24,31.05.2022 एवं 07.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्‍लोन स्‍पेशल रदद् रहेगी ।

दिनांक 20,27.05.2022 तथा 03.07.2022 एवं 10.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर क्‍लोन एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी ।

रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन

दिनांक 13.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्‍युजलपाईगुडी एक्‍सप्रेस को समस्‍तीपुर-बरौनी-खगडिया होकर चलाया जायेगा ।

आंशिक रूप से रदद् रेलगाडी

दिनांक 12.05.2022 तथा 15.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा समस्‍तीपुर पर समाप्‍त करेगी । यह रेलगाड़ी समस्‍तीपुर-जयनगर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।

दिनांक 14.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा समस्‍तीपुर से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्‍तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।

दिनांक 17.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा समस्‍तीपुर से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी जयनगर-समस्‍तीपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।

रेलगाड़ी को रोककर चलाया जाना

दिनांक 14.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12523 न्‍युजलपाईगुडी-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।