जालंधर देर रात चली आंधी में जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वही एक बेकसूर को अस्पताल की लापरवाही के कारण मौत मिल गई। गुरू नानक मिशन चौक के पास केयरमैक्स अस्पताल के बाहर दीवार के साथ कार में बैठे एक युवक पर अस्पताल की दीवार गिर गई जिसमें युवक की कार में ही दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिसस ने मौके पर पहुंच कार पर गिरी दीवार का मलबा उठवाया , पर तब तक कार चालक की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार चाल की फलिहाल देर रात पहचान नही हो पाई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।