कटड़ा :  वैष्णो देवी भवन पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दशर्नों के दौरान भवन पर रूकने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुर्गा भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका कार्य श्राइन बोर्ड के निर्देशानुसार सीपीडव्यूडी के सौजन्य से युद्ध स्तर पर जारी है। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि अगर मां भगवती की कृपा रही तो आगमी शारदीय नवरात्रों के दौरान दुर्गा भवन के 2 फेज को मुकम्मल करके श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।PunjabKesari Mata Vaishno Devi

मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में भवन पर श्रद्धालुओं के रात रूकने के लिए मात्र 900 श्रद्धालुओं के रूकने की ही व्यवस्था है। जिनमें से अधिक व्यवस्था डारमेट्री की ही है। इस पांच मंजिला दुर्गा भवन के निर्माण कार्य मुकम्मल होने के बाद से 2500 अधिक श्रद्धालुओं के वैष्णो देवी भवन पर रूकने की क्षमता बढ़ेगी। इस दुर्गा भवन में माता रानी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने के लिए कमरों सहित डारमैट्ररी की सुविधा का निर्माण किया जा रहा है। जोकि माता रानी के दर्शनों को आने वाले भक्तों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी।

वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए जा रहे दुर्गा भवन का निर्माण कार्य काफी तेजी से जारी है। उक्त निर्माण कार्य की देख-रेख श्राइनबोर्ड के सीईओ अंशूल गर्ग द्वारा लगातार की जा रही है। वही संवधित अजैंसी भी दुर्गा भवन के निर्माण कार्य को तय सीमा से पहले मुकम्मल करने का दिन-रात प्रयास कर रही है। 12 कि.मी की चढ़ाई के चलते निर्माण समाग्री को भवन तक पहुंचाना संवधित अजैंसी के लिए काफी चुनौती पूर्वक है पर बावजूद इसके श्राइन बोर्ड व संवधित अजैंसी के संयुक्त प्रयासों से एक साल के भीतर ही इस 5 मंजिला दुर्गा भवन इमारत के 2 फ्लोर को आगामी नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।