जालन्धर, 03 अप्रैल 2021 ( ) : दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट टूरि•ाम एवं होटेल मैनेजमेेंट विभाग द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमें रिक्सोस होटेल, डुबई, माईसन क्लॉड होटेल, फ्रांस, होटेल कमल ग्रेंड, होटल कोर्टयार्ड, एनएफसीआई, बरलिन बॉर एंड कैफे के लिए फाईनल समैस्टर के 20 विद्यार्थियों ने टैलीफोनिक इंटरविऊ के माध्यम से भाग लिया। इसमें विभाग के विभिन्न विद्यार्थी चुने गए जिसमें रोहित- रिक्सोस होटेल डुबई में हाऊस कीपिंग असिसटेंट, जसवंत मैसन क्लॉड डरोजी फ्रांस में शैफ प्रीती बरलिन ऑल डे कैफे में शिफट मैनेजर, माईकल व राजेश होटल कोर्टयार्ड में सर्विस ऐसोसिएट, दीक्षा-कमल ग्रेंड होटेल में फ्रंट ऑफिस असिसटेंट, मनप्रीत कौर-ग्रेंड होटेल में डेस्क अटेंडेंट और सिम्रदीप कौर-एनएफसीआई में असिसटेंट प्रोफैसर चुनी गई। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने इन मेधावी विद्यार्थीयों, इनके अभिभावकों व विभागध्यक्ष प्रो. राहुल हँस तथा डा. अमरजीत सिंह सैनी- प्लेसमेंट इंचार्ज को इस उपलब्धी की बधाई दी तथा कहा कि इस तरहं की प्लेसमेंट ड्राईवस भविष्य में भी कॉलेज आयोजित करता रहेगा तांकि विद्यार्थियों की बढिय़ा प्लेसमेंट हो सके।