जालन्धर 07 अप्रैल 2021 ( ) दोआबा कॉलेज के एन.एस.एस. एवं फिजिकल एजूकेशन विभाग द्वारा विश्व स्वास्थय दिवस को सर्मपित साईकल रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रि. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. कंवलजीत सिंह-संयोजक, डा. राकेश कुमार-सह-संयोजक, प्रोग्राम अफसरों-प्रो. रंजीत सिंह, प्रो. मनजिंदर सूद, प्राध्यापकों- प्रो. नवीन जोशी, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. सुरेश मागो, प्रो. गुलशन, डा. मंदीप सिंह तथा एनएसएस के वॉलंटियरों ने दोआबा कॉलेज के मेन गेट से प्रात: साईकल रैली को आरम्भ कर गाँव बल्लां के ग्राउंड तक पहुँचे जहां पर उन सभी का हार्दिक अभिनंदन गाँव के सरपँच दीपा ने करते हुए कहा कि साईकलिंग एक बडिय़ा व्यायाम है जिससे हम अपने शरीर को बखूबी फिट रख सकते हैं। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थीयों को स्वास्थय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि स्वास्थय की तीन अवस्थाएं आत्मिक स्वास्थय, मानसिक स्वास्थय तथा शारीरिक स्वास्थय होती हैं जिसे हम सभी को रोकामर्रा की जिन्दगी में नियमित अभ्यास कर कायम रखना चाहिए। प्रो. कंवलजीत सिंह ने स्वास्थय को अर्थशास्त्र के साथ जोड़ते हुए कहा कि स्वास्थय देश ही इकनोमिकली सटेबल बन सकते हैं। प्रो. सुखविंदर सिह, प्रो. सुरेश और डा. मंदीप सिंह ने विद्यार्थियों को इस मौके पर विभिन्न शारीरिक व्यायाम भी करवाए तथा इसके उपरान्त विद्यार्थियों को रिफरेशमेंट भी दी गई। दोआबा कॉलेज के एनएसएस द्वारा आयोजित साईकल रैली में भाग लेते प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, एनएसएस के वॉलंटियरस व प्राध्यापक

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।