जलन्धर 21 जून 2021 ( ) दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी- तेजस्वी दोआब द्वारा फादर्स-डे के उपलक्ष्य में लव यू पापा ऑनलाईन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें 105 विद्यार्थियों और काफी विद्यार्थियों के पिताओं ने भाग लिया। प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थिीयों व अभिभावकों को स बोधित करते हुए कहा कि हर पिता अपने बच्चों के लिए रोल मोडल व सुपर हीरो होता है क्योंकि वह समय समय पर अपने बच्चों में आत्मिक बल व आत्म-विश्वास का संचार करता है, मुशकिल समय में पूर्ण साथ देता है। जिससे कि वह अपने जीवन में बुलंदियों को छूता है। स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी की कनवीनरस प्रो. सोनिया कालड़ा व प्रो. सुरजीत कौर ने कहा कि पिता अपने बच्चों को अपनी श सीयत के गुण व जुझारूपन सिखा कर उनकी श सीयत को निखारते हैं।छात्रा ज्योतिका और मुस्कान ने अपने नृत्य द्वारा इस इवेंट की शुरूआत की। छात्रा आरती ने हैंडमेंड कार्ड द्वारा अपने पिता के प्रति अपने लगाव को दर्शाया। छात्र असीम ने अपने द्वारा लिखे खत द्वारा अपने पिता के प्रति अपने भाव प्रकट किए। इस मौके पर विद्यार्थियों और उनके पिताओं के लिए फन गे स स्टेपिंग जनरेशन, छुपे रूसतम पापा व सर्वगुण पापा का भी आयोजन किया गया जिसमें पिता-प्रवीण रावल ने स्टेपिंग जनरेशन श्रेणी में प्रथम, पिता वरिन्द्र सिंह- छुपे रुस्तम श्रेणी में प्रथम स्थान, सर्वगुण पापा श्रेणी में पिता- हरीश महेन्दु्र, श्याम लाल व दर्शन सिंह ने यह खिताब हांसिल किया। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग क पीटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने पोस्टरस तैयार किए जिसमें विद्यार्थियों- कल्पना भाटिया ने प्रथम, गगनदीप सिंह ने दूसरा, अलीशा व खुशबु ने तीसरा, अनीशा कँचन व रोहित ने काँसोलेशन प्राई•ा प्राप्त किया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।