pm modi said on the birth anniversary of dhyan chand

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि खेलों के लिहाज से हाल के वर्ष बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने जाने माने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है।मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई और मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। हाल के वर्ष खेलों के लिए बहुत शानदार रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहे। मेरी कामना है कि देशभर में खेलों की लोकप्रियता यूं ही बढ़ती रहे।वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवान ने भी ट्विट कर कहा कि महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूँ और राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को बधाई देता हूँ। दिल्ली सरकार की मिशन एक्सीलेंस स्कीम हमारे खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है, कल यही सब खिलाड़ी ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएँगे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।