नई उड़ान वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा अपने 61वें प्रोजेक्ट के अंतर्गत व जिला प्रशासन ओर सिविल सर्जन दफ्तर जालंधर के सहयोग से सेंट्रल टाउन, जालंधर मे 13वां फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया।

 

नीरज अग्रवाल ने बताया कि आज के इस फ्री वैक्सीनेशन कैंप में लगभग 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को को-वैक्सीन की पहली डोज़ व 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को पहली और दूसरी डोज़ और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई गई।

 

अंशुल गुप्ता ने कहा कि बच्चे कोरोना का टीका लगवाने के लिए बहुत उत्साहित दिखे और उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर हथियार है इसलिए लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।

 

इस अवसर पर रमन गुप्ता, राजन गुप्ता, शिव अरोड़ा, हेमंत थापर, शैलेंद्र टंडन, वरुण शर्मा, आशिमा गुप्ता, सचिन अरोड़ा, बबलू आदि उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।