फगवाड़ा 2 अक्टूबर (शिव कौड़ा) फगवाड़ा की सडक़ों पर लगी एलईडी वाली खराब स्ट्रीट लाईटों को लेकर नगर निगम फगवाड़ा की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए पूर्व पार्षद एवं भाजपा जिला कपूरथला के उपाध्यक्ष अनुराग मनखंड ने कहा कि स्ट्रीट लाईटों का बार-बार खराब होना और काफी समय तक खराब हालत में रहना जहां रात के समय लोगों की सुरक्षा के साथ भारी खिलवाड़ है, वहीं नगर निगम फगवाड़ा की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। आज यहां वार्तालाप में पूर्व पार्षद ने कहा कि 2016 से 2022 तक नई स्ट्रीट लाईटें लगाने और लाईटों की मुरम्मत का ठेका लुधियाना आधारित फर्म के पास था। जिसके लिये नगर निगम द्वारा प्रति महीना लगभग 10/11 लाख रुपए की रकम ठेकेदार को अदा की जाती थी। परन्तु वही ठेका अब नए ठेकेदार को महज चार लाख रुपए प्रति महीना की दर से दिया गया है। जो कि आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि पिछले छ: साल में हुए करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े की तरफ भी ईशारा करता है। उन्होंने हैरानी जताई कि जो काम अब मात्र 4 लाख रुपए प्रति महीना में हो रहा है, उसी काम के लिये कुछ महीने पहले तक प्रति महीना 10/11 लाख रुपये ठेकेदार को क्यों दिये जा रहे थे। मनखंड ने बताया कि नई लगाई स्ट्रीट लाईट का पांच वर्ष का वारंटी पीरियड निर्धारित है जिसके बदले ठेकेदार से गारंटी मनी जमा करवाई जाती है। लेकिन उनकी जानकारी के मुताबिक पुराने ठेकेदार को 2019 या उसके बाद लगाई स्ट्रीट लाईटों का वारंटी पीरियड खत्म होने से पहले ही गारंटी मनी के रूप में जमा करवाई रकम वापिस क्यों कर दी गई? अनुराग मनखंड ने पंजाब की भगवंत मान सरकार से मांग कर कहा कि कार्पोरेशन में तैनात रही काली भेड़ों की मिलीभगत से स्ट्रीट लाईटों के नाम पर हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े की विजीलेंस जांच करवा कर घोटाले का पर्दाफाश किया जाए। यहां गौरतलब है कि पुराने ठेकेदार और नगर निगम की कारगुजारियों पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं लेकिन किसी भी सरकार द्वारा नियुक्त तत्कालीन निगम कमिशनरों की तरफ से इन सवालों पर चुप्पी साधे रखी गई। पूर्व पार्षद अनुराग मनखंड ने कहा कि जो कई साल से उठते रहे है, क्या  ईमानदारी की बात करने वाली भगवंत मान सरकार उनका जवाब तलाशने के लिये इस कथित घोटाले की जांच का आदेश देगी? उन्होने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार इस पर विजीलेंस जांच बैठाकर सच से पर्दा हटायेगी और भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को समाज से साफ करके जनता से किया अपना वायदा निभायेगी। इस दौरान उन्होंने लुधियाना वाले ठेकेदार की फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की मांग भी की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।