चंडीगढ़ : नवजोत कौर सिद्धू ने वेरका में एक सम्मेलन दौरान कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में देखना होगा कि अब नवजोत सिंह सिद्धू का अगला कदम क्या होगा? सियासी गलियारों में नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान के बाद काफी उथल-पुथल वाला माहौल देखने को मिलने लगा है। चारों तरफ इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होता दिखाई दे रहा है कि यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत की गई घोषणा है और इसका सीधा तालुकात नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा उठाए जाने वाले कदम के साथ है। हालांकि अभी तक नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अपनी पत्नी द्वारा दिए गए इस बड़े बयान के बाद कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गई है मगर इतना तय माना जा रहा है कि पंजाब की राजनीति में आने वाले कुछ दिन काफी हलचल भरे हो सकते हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।