जालंधर (नितिन कौड़ा ) :नवरात्रा उत्सव कमेटी दवरा  श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में 50वा नवरात्रा उत्सव बड़ी श्रद्धा व हर्ष उलास के साथ मनाया गया।प.राजेश शास्त्री दुवारा विधिवध गणपति नवग्रह पूजन किया गया। नवमी का श्री दुर्गा स्तुति पाठ सांगितंय विकास अरोड़ा ने किया। प्रधान देविंदर वर्मा,राहुल बाहरी व महेश मखीजा ने कंजकज पूजन किया व पवन ज्योति को अखंड ज्योति में विराजमान करवा दिया,अखंड ज्योति में विभिन शक्ति व सिद्ध पीठ से लाकर विद्यमान कि गई है । श्री रामायण जी के पाठ को विश्राम ट्रस्टी जागृत अंग्रीश, हर्षित अंग्रीश व धर्म पाल पाली ने दे कर महा आरती की ।भक्तों दुवारा माँ कि सुन्दर भेंटें गा कर हाजरी लगवाई गई। माँ कि चुनरी व माला से भक्तों को सामानित किया गया। मुनीश गुप्ता परिवार की ओर से उपहार दिये गये।पाठ उपरांत प.नरेश शास्त्री दुवारा हवन में माँ जगदम्बे कि आहुतियाँ जिम्मी कलिया ने अर्पित की व विश्व के मंगल कामनाएं की। हलवा प्रशाद कि सेवा एस .के.रामपाल,अरविन्द देव ने की, लंगर वितरण करने की सेवा माँ दुर्गा सेवा सोसाइटी के राजेश जिंदल, आदेश मागो,राजीव कटपाल,सौरव सोढ़ी,चन्दन जिंदल सनी, अमित वर्मा,अविनाश चढ़ा,भूषण शर्मा,विशाल शर्मा,रॉकी,मुनीश लाडोइया, भुवन लम्बा ,गौरव जुनेजा,लव भागी से करवाई गई ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।