जालंधर: शहर के पन्नू विहार में नवरात्रि पूजा के दौरान मंदिर में हमलावारों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान लोग अपनी जान-बचाकर इधर-उधर भागने लग पड़े।
जानकारी के अनुसार पन्नू विहार में नवरात्रों के दौरान मंदिर में रखी गई दुर्गा पूजा दौरान कुछ हथियारबंद युवकों ने पंडाल में घुसकर हमला कर दिया। यहां पूजा कर रहे युवकों को घायल कर दिया। इलाका निवासियों का कहना है कि मंदिर में प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान कुछ युवकों ने प्रवासी पर हमला करना शुरू कर दिया, बस मंदिर जाने के दौरान उन्होंने प्रवासी और हमलावारों की लड़ाई छुड़वाई तो वापिस मंदिर में आ गए।इतने में गुस्साएं हमलावारों ने कुछ देर बाद आकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। वहां लगे शीशे, कुर्सियां तक तोड़ दी। यहां तक कि ईटों, हथियारों से भी हमला किया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।