जालंधर :आज यहाँ लम्बा पिंड स्थित सुविधा इंटरप्राइसेस के कैंपस में दुनिया की नंबर एक पैसे के लेन देन करने वाली कम्पनी वैस्ट्रन यूनियन(western union) और हिन्दोस्तान की उच्तम फाइनेंशल कम्पनी इबिक्स मनी एक्सप्रेस प्राइवेट लमिटिड(Ebix money express pvt. Ltd.)ने मिलकर रमजान के मोके पर गरीब परिवारों में खाने पिने का राशन व बच्चों के पढ़ने लिखने का सामान मुफ्त में बांटा। यह प्रोग्राम का विषय “कोई भूखा नहीं सोए गा और ना कोई बच्चा अनपढ़ नहीं रहेगा” था इस मोके पर श्री विशाल भसीन रीजनल हैड ‘इबिक्स’ अपने दूसरे साथियो जिसमे श्री अमरजीत रंधावा, श्री नवीन अरोड़ा, श्री बलराम सिंह, श्री अजय मंडल, श्री पवनदीप सिंह और श्री राहुल के इलावा सुविधा इंटरप्राइसेस के श्री विवेक मदान उपस्थित थे। श्री विवेक मदान ने मुख्य अतिथि श्री राजविंदर सिंह (राजा) को सम्मानित भी किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।