नई दिल्ली : NEET UG 2021 की अंडरग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदनकी तारीख बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार अब 10 अगस्त 2021 को शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंस (NEET) ने NEET या NEET UG 2021की अंडरग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी
है.उम्मीदवार अब इस परीक्षा के लिए 10 अगस्त 2021 को शाम
5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक
साइट neet.nta.nic  पर जाकर डिटेल्ड नोटिस की जांच कर
सकते हैं और बढ़ाई गई तारीख तक आवेदन कर सकते हैं.

एनटीए द्वारा यह घोषणा एडमिशन के इच्छुक उन उम्मीदवारों के
लिए की गई है जो किन्हीं कारणों से NEET UG) 2021 के लिए
आवेदन नहीं कर पाए हैं अब ये कैंडिडेट्स बढ़ाई गई तिथि तक
अप्लाई कर सकते हैं.यह विस्तारित तिथि बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में एडमिशनपाने वाले छात्रों के लिए भी लागू है. इन तारीखों के साथ हीएप्लीकेशन करेक्शन की तारीख में भी बदलाव किया

NEET UG 2021- नया शेड्यूल

NEET UG 2021] आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2021
शाम पांच बजे तक

(NEET UG 2021 एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम
तिथि- 10 अगस्त 2021, शाम 5 बजे तक

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की तिथि – 11 अगस्त 2021] से 14
अगस्त 2021]

उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का विकल्प
केवल ऑप्शनल है. जिन छात्रों को लगता है कि उनके फॉर्म में
करेक्शन करने की जरूरत है, वे इस मौके का इस्तेमाल कर सकते
हैं और अपनी डिटेल्स को सही कर सकते हैं.DGHS की सिफारिश पर लिया गया फैसलाNTA ने यह फैसला स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सिफारिश परलिया है. यह NEET UG 2021 रिजल्ट के संबंध में किया गयाथा. इस परिणाम का उपयोग केंद्र और राज्य सरकारों की अन्यसंस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड के अनुसार कियाजा सकता है. इस परिणाम का उपयोग बीएससी  ऑनर्स) नर्सिंगमें प्रवेश के लिए भी किया जा सकता है.

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।