29 मार्च () डिप्स के विद्यार्थी शिक्षा के साथ खेल के मैदान में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेल कर डिप्स चेन का नाम रोशन कर रहे है। डिप्स स्कूल सूरानुस्सी का विद्यार्थी जशन और पूर्व विद्यार्थी हर्ष पंजाब हैंडबॉल टीम अंडर 19 में चुना गया है। स्कूल प्रिंसिपल बेला कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि जशन 44 वीं जूनियर ब्यॉज नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में पंजाब टीम का हिस्सा बन कर खेलेगा। यह चैपियनशिप 31 मार्च से 5 अप्रैल तक आंधप्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर आंध्रप्रदेश में आयोजित की जा रही है।

जशन ने बताया कि उसने 5 साल पहले अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर हैंडबॉल खेलने शुरू किया था। अब तक उनकी टीम ओपन नेशनल में पहला स्थान, सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर चुकी है। आने वाले समय में वह एक बेहतरीन हैंडबॉल खिलाड़ी बन कर इंटरनेशनल स्तर पर खेलना चाहता है। जशन ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उसके परिवार के साथ डिप्स स्कूल व उनके स्टाफ ने काफी सहयोग दिया है।

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने जशन को इस चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं देते हुए जीत हासिल कर पंजाब राज्य, डिप्स चेन और अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।