जालंधर : : पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण कई पाबंदियां लगाई गई है हालांकि कारोबारियों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन इसके चलते कई व्यापारी वर्ग नाराज चल रहे हैं। बुधवार को पंजपीर बाजार एसोसिएशन ने इकट्ठे होकर पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान मेडिकल माफिया आम जनता को इतना लूट रहा है हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों को लूटा जा रहा है। डॉक्टरों नर्सों का लहजा मरीजों के साथ ठीक नहीं है। ऑक्सीजन की कमी चल रही है कई लोग ऑक्सीजन की ब्लैक मेलिंग कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इनके खिलाफ सख्त सख्त एक्शन लिया जाए।प्रधान निर्मल सिंह बेदी ने कहा कि व्यापारियों को मुख्य तौर पर वेक्सीन लगवाई जाए। क्योंकि इस महामारी के चलते कई जाने जा चुकी हैं। प्रशासन और सरकार से हम यही मांग करते हैं कि लगातार बीमारी के चलते महंगाई बिजली के बिल मेडिकल माफिया पर नकेल कसी जा सके समय सबके साथ की जरूरत है तभी इस बीमारी से जीता जा सकता है। इस मौके पर किशनलाल, विजय कुमार, मास्टर रामदेव और कई व्यापारी शामिल हुए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।