जालंधर : जालंधर वैस्ट बस्ती नौ दफ्तर मंडल नंबर 11 की बैठक मंडल अध्यक्ष जनकराज भगत की अधस्ता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार ने पंजाब को बर्बाद कर रख दिया। दिन-ब-दिन पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था, हिंसा की घटनाएं, नशों की दलदल में धंसा हुआ पंजाब का युवा,छीना-झपटी ,खुलेआम चलता हुआ नशों का कारोबार और अपने किये गए वायदों से मुकर चुकी कांग्रेस सरकार, हर पंजाब वासी के लिए निराशाजनक अनुभव रहा है। कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम सिद्ध हुई और प्रदेश में अफरा-तफरी मची है, कानून व्यवस्था दांव पर लगी हुई है,नशा सरेआम बिक रहा है बेरोजगार युवा नसों की चपेट में है कांग्रेसी नेता अपनी मर्जी से लोगों पर एफ आई आर करवाते जा रहे हैं और जनता सिर्फ भुगत रही है। इंडस्ट्री को महंगी बिजली के कारण पंजाब के इंडस्ट्रियल सेक्टर पर असर पड़ा है और कारोबारी, व्यापारी व उद्योगपति पंजाब छोड़कर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। आज के दौर में पंजाब में हिंसा की घटनाएं आम हो चुकी हैं। हर जिले में ऐसे अपराधी तत्व मिलेंगे जो किसी को गोली मारने में एक पल भी संकोच नहीं करते। नशों के व्यापारी खुलेआम नशों का कारोबार कर रहे हैं। कांग्रेस के कई विधायक अपने जिले के राजा बन बैठे हैं उनकी मर्जी से उस जिले में व्यवस्था चलती है और जनता का जीवन दूभर हो चुका है। कांग्रेस सरकार के शाशन में हरेक वर्ग दुखी है। पंजाब की कांग्रेस सरकार का विकास की और कोई धयान नहीं है, शहर की सड़कें टूटी हुई है,सीवरेज बंद है,शहर की गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए है और पानी दूषित आ रहा है। कांग्रेस नेताओं को पता चल गया है कि अब 2022 में लोग उनको मुँह लगाने वाले नहीं है। इस अवसर पर जनकराज भगत अध्यक्ष मंडल नं.11, नवीन सोनी मंडल महासचिव , राकेश राणा मंडल महासचिव , सुदेश भगत जिला सचिव, भगत, पूरन चंद उपाध्यक्ष, गोपाल दास संगम ,एस पी लवली, अश्वनी कुमार सचिव , विजय काका उपाध्यक्ष, मोहिंदर भगत, मोहिंदर पाल नकोदरी,सनी कंगोत्रा,राज कुमार,राम कुमार,विजय कुमार,नरेश कुमार,अमृत भगत,ओम प्रकाश,रवि कुमार, सुरिंदर कुमार,ललित अरोड़ा,कीमती भगत, गौरव जोशी, संजीव शर्मा उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।