बठिंडा:  में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में मरीजों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने सिविल अस्पताल के दो मेडिकल लैब टेक्नीशियन (एमएलटी) पर केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई विजिलेंस विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। मरीज ने सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से लिया था खून थाना कोतवाली पुलिस के पास विजिलेंस विभाग पंजाब कसंयुक्त डायरेक्टर आकाशदीप सिंह की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में बताया कि गया कि एक मरीज ने बठिंडा सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से खून लिया था। मरीज को खून चढ़ाने से पहले ब्लडबैंक के एमएलटी गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह ने इसकी जांच नहींकी।  करीब एक साल पहले ब्लड बैंक में अक्टूबर व नवंबर के मध्य थैलेसीमिया पीडिते बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्‍त चढ़ाने के मामला सामने आया था। जांच के बाद सेहत विभाग ने ब्लड बैंक में कार्यरत चार कांट्रेक्ट लैब टेक्नीशियनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। तीन अक्टूबर 2020 के मामले में सिविल अस्पताल के स्थाई सीनियर एमएलटी बलदेव सिंह रोमाणा केखिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।