चंडीगढ़ : नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मंत्रियों व अधिकारियों की नियुक्ति पर उठाए ऐतराज के चलते अब यह खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी फैसलों को बदल सकते हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू ने डी.जी.पी. व ए.जी. के पद पर इकबालप्रीत सिंह सहोता तथा ए.पी.एस. देयोल को तैनात किया था। सिद्धू इन दोनों की तैनाती से नाराज थे, क्योंकि इनका संबंध सुमेध सैनी तथा बेअदबी मामले से था। इसके बाद अब जानकारी मिली है कि सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी परगट सिंह व सुखजिंद्र रंधावा को साथ लेकर सिद्धू के पटियाला निवास पर जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उक्त दोनों आफिसरों को बदलकर सिद्धू को मनाने की कोशिश हो सकती है।सूत्रों ने बताया कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधान सभा चुनावों से पहले सरकार और संगठन के नेताओं की एक समन्वय समिति गठित करने पर भी सहमति बनी है. तीन घंटे तक चली मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखे. इसके बाद सूत्रों ने कहा, ”सिद्धू साहब मान गए हैं