जालंधर : आप के सेन्ट्रल विधानसभा हल्के से आप के सम्भावित उम्मीदवार डा संजीव शर्मा सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में अपनी पकड़ बहुत मज़बूत करते दिखाई दे रहे l हल्के के सभी वर्गो को पार्टी के साथ जोड़ने के अपने सशक्त अभियान के अंतगर्त अब आप ने हल्के में नुक्कड़ बैठकों का सिससिला भी शुरु कर दिया है l जालंधर सेंट्रल के संत नगर क्षेत्र में इसी संदर्भ में विगत दिवस डा संजीव शर्मा ने युवाओं के साथ एक प्रभावशाली नुक्कड़ बैठक आयोजित की l
नुक्कड़ बैठक को सम्बोधित करते हुए हुए डॉ संजीव शर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में युवाओ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व बड़ी योजनाएं लेकर आ रहे है l डा शर्मा ने कहा की इन योजनाओं से पंजाब में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना बहुत सरल हो जाएगा l वर्ष 2017 के चुनावों में जालंधर सैन्ट्रल से आप उम्मीदवार के रुप में कड़ी टक्कर दे चुके डा संजीव शर्मा जो की पार्टी के राज्य डाक्टर विंग के सह अध्यक्ष भी है, ने कहा की आप 2022 में पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा दिए गए कार्ड वाले युवाओं को रोजगार देगी और जब तक उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं होगा तब तक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की व्यवस्था करेगी l
उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को देश भर में एक ईमानदार नेता के रुप में जाना जाता है l उनके किए वायदे गारंटी के रुप में माने जाते है lडा संजीव शर्मा ने कहा की पंजाब में झूठे दावों के बल पर सरकार बनाने वाली पंजाब कांग्रेस घर-घर नौकरी और राज्य में नशा खत्म करने में बुरी तरह फेल रही है l उन्होनें कहा की आम आदमी पार्टी बिना किसी भेदभाव के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली के दावे के साथ पंजाब में उतरी है lनुक्कड बैठक में डा संजीव शर्मा के प्रभावशाली संबोधन से प्रभावित होकर 25 युवाओं ने डॉ. संजीव शर्मा के नेतृत्व में आप में शामिल होने की घोषणा की lयुवाओं के इक्टठ का नेतृत्व सुरिंदर विरदी , काला विरदी, राजू, सटीफन, रजिंदर, जतिंदर कुमार ने किया। जबकि परमजीत हैप्पी व चिराग ने संत नगर में नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया।बैठक में मंजीत सिंह ब्लॉक प्रधान , केके शर्मा वार्ड अध्यक्ष, यादविंदर सिंह, तरुणदीप रिंपी, संजय गिल, सुभाष प्रभाकर, राजेश दत्ता, राजेश कोचर, तेजपाल सिंह भी उपस्थित थे l
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।