चंडीगढ़ : पंजाब के लाखों किसानों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, ये किसान ‘प्रधानमंत्री किसान निधि योजना’ से बाहर हो गए हैं। इसके तहत अब इन किसानों को केंद्रीय योजना के तहत मिलने वाली 6 हजार रुपए की आर्थिक राशि नहीं मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि जो किसान  इस योजना से बाहर हुए हैं, वे केंद्रीय योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं। आपको बता दें कि 31 अगस्त 2022 को केंद्रीय कृषि मंत्री नरिंदर तोमर ने पंजाब सरकार से इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की नए सिरे से समीक्षा करने को कहा था

प्राप्त विवरण के अनुसार दिसंबर 2019-मार्च 2020 में इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या 23,01,313 थी, जो जुलाई 2023 में घटकर 8,53,980 हो गई है। पंजाब के किसानों का कहना है कि केंद्र की मंशा साफ नहीं है, जिसके कारण लाभार्थी किसानों की संख्या में इतनी बड़ी कमी आई है। यह भी बताया जा रहा है कि जिन किसानों को इस योजना से बाहर रखा गया है, वे इलेक्ट्रॉनिक तौर पर अपना के.वाई.सी. पूरा करने के समर्थ नहीं थे।

इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए 3 किस्तों में मिलते थे। जब यह केंद्रीय योजना शुरू की गई थी, तो शुरूआती चरण में ही पंजाब के लगभग 5.41 लाख किसानों को 2022 में इस योजना से बाहर कर दिया गया था। इसकी वजह यह बताई गई कि ये किसान योजना में तय मापदंडों पर खरे नहीं उतरते।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।