फगवाड़ा, 23 जनवरी (शिव कौड़ा) ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से संबंधित पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन (रजि.) शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को पंजाब के 23 विभिन्न जिलों में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुरिंदर दुग्गल ने बताया कि अखिल भारतीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्मदिवस तथा अखिल भारतीय/पंजाब के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पंजाब के विभिन्न जिलों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान करीब 75 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि यह लक्ष्य प्राप्त हो गया तो यह रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा।उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। अमृतसर में आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन, लिबन फार्मा, कटरा शेर सिंह, अमृतसर के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शहर के निवासियों, विशेषकर युवाओं से रक्तदान में भाग लेने की जोरदार अपील की है शिविर.l
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।