मुल्लांपुर दाखा: श्री गुरु रविदास महाराज जी के फरवरी 2025 में आ रहे प्रवाश पर्व पर राज्य के बैंकों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल, नैगोशीएबल इंप्रूवमैंट एक्ट के तहत छुट्टी करने की मांग को लेकर पिछले दिनों “आरक्षण चोर पकड़ो मोर्चा” और श्री गुरु रविदास फैडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने जसवीर सिंह पमाली के नेतृत्व में चैयरमेन स्टेट लैवल बैंकर्स कमेटी प्रवेश कुमार को मिलकर लिखती मांग पत्र दिया था। उस पर कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार द्वारा अधिकारिक तौर पर पत्र जारी करके 12 फरवरी 2025 को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रवाश पर्व पर बैंकों में छुट्टी करने का ऐलान कर दिया गया है। उक्त छुट्टी पर श्री गुरु रविदास फैडरेशन और “आरक्षण चोर पकड़ो मोर्चा” का धन्यावाद किया गया। बताया जा रहा है कि गुरु रविदाज जयंती पर राज्य के बैंकों में पिछले 5 साल से छुट्टी बंद की गई थी, जिस को लेकर संगतों में भारी रोष पाया जा रहा था। लेकिन उक्त फैडरेशन द्वारा काफी प्रयास के बाद छुट्टी दोबारा शुरू करवाई गई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।