चंडीगढ़ः पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने के वादे को पूरा करने जा रही है। इस बाबत सरकारी तंत्र ने काम करना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा है कि सरकार एक या दो माह में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपए देने के वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारा बजट आएगा हम इस वादे को प्राथमिकता देंगे।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि सरकार अपने वादे के प्रति वचनबद्ध है और महिलाओं को एक हजार रुपए देने के लिए सरकार विकल्प तलाश कर रही है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले वादा किया था कि महिला सशक्तिकरण के लिए पंजाब में उनकी सरकार के सत्ता में आने पर 18 साल से अधिक आयु की हर महिला को एक-एक  दिल्ली सीएम केजरीवाल ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाले अभियान की शुरुआत के दौरान महिलाओं की रज‍िस्ट्रेशन कर उनको स्लिप भी प्रदान की थी। उनके इस ऐलान पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल भी मचाया था कि महिलाओं को यह पैसा कहां से दिया जाएगा, जबकि खजाना

इस पर केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा था कि महिलाओं को हजार रुपये देने से पंजाब का खजाना खाली नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा था कि अगर किसी बेटी की कॉलेज की पढ़ाई के लिए 1000 रुपए दे दिए गए, तो इससे पंजाब का खजाना खाली कैसे हो जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।