जालंधर 20 फरवरी : पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर पंजाब वक्फ बोर्ड मे 10 मेंबरों को नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान जनाब नईम खान एडवोकेट ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह पंजाब वक्फ बोर्ड का गठन नहीं बल्कि मालवा वक्फ बोर्ड का गठन हुआ है। जिसमें 6 मेंबर सिर्फ और सिर्फ मलेरकोटला से एक पटियाला से और एक धुरी से लिए गए हैं। श्री खान ने कहा कि हम लगातार पंजाब सरकार पर अल्पसंख्यक समाज के प्रति उनके सौतेले रवैया को देखते हुए उन पर अल्पसंख्यक समाज की ओर ध्यान देने के लिए दबाव बना रहे थे जिससे सरकार ने बोर्ड का गठन तो किया मगर पूरे पंजाब के मुसलमानों को अनदेखा कर सिर्फ और सिर्फ एक जिले को खुश करने के लिए बोर्ड का गठन कर दिया गया जिससे पुरे पंजाब के मुसलमानों में पंजाब सरकार के प्रति भारी नाराजगी है जिसका इसका खामियाजा आने वाले वक्त में आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा। जो लोग आम आदमी पार्टी में काम कर रहे हैं वह 2012 से पार्टी के लिए दरियां बिछा रहे हैं मगर उनको अनदेखा किया गया है अब उन लोगों को सोचना पड़ेगा जो लोग आम आदमी पार्टी में काम कर रहे हैं कि वह पार्टी में बने रहेंगे या फिर सरकार की इस सौतेली रवैया का 2027 में मुंह तोड़ जवाब देंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताया।
श्री खाने कहा कि सरकार द्वारा मौजूदा नोटिफिकेशन नियमों के खिलाफ है जबकि पहले जो पंजाब वक्फ बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया गया था सरकार ने अभी तक उसको वापस नहीं लिया बल्कि नए सिरे से एक नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया। जो नियमों का उलंघन है। इस प्रकार कार्य करना सरकार की ना समझी जाहिर करता है ।

नईम खान एडवोकेट मानवअधिकार कार्यकर्ता पंजाब व प्रधान मुस्लिम संगठन पंजाब
मोबाइल: 9888636913

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।