
अजनाला : फरवरी 2023 में अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोप में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख लोकसभा सदस्य खडूर साहिब अमृतपाल सिंह जल्लुपुर खेड़ा व उनके साथियों के खिलाफ अजनाला पुलिस स्टेशन में केस के तहत दर्ज मामले में शामिल डिब्रूगढ़ जेल से लाए गए पप्पलप्रीत सिंह को आज भारी सुरक्षा के साथ अजनाला कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ इन आरोपियों का केस लड़ रहे वकील हरपाल सिंह खारा और वकील रितु राज ने बताया कि अजनाला पुलिस ने पहले ही अदालत में मनगढ़ंत जवाब पेश किया है व पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन माननीय अदालत ने 4 दिन का रिमांड दिया है।उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी ओर से झूठी कहानियां बनाकर पेश कर रही है।इस दौरान डी.एस.पी. अजनाला गुरविंदर सिंह औलख ने बताया कि आरोपियों को चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है तथा फरवरी 2023 में अजनाला थाने पर किए गए हमले के संबंध में और खुलासे होने की संभावना है।