फगवाड़ा 9 सितंबर (शिव कौड़ा) सर्व नौजवान सभा रजि. फगवाड़ा और नेहरू युवा केंद्र कपूरथला ने सभा अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह व जिला यूथ अफसर गगनदीप कौर के संयुक्त नेतृत्व में स्कूलों व कालेज स्तर पर नाटकों के माध्यम से जल संरक्षण अभियान की शुरुआत ज्योति मॉडल स्कूल, प्रीत नगर फगवाड़ा में सेमिनार करवा कर की गई। इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी लीगल प्रकोष्ठ पंजाब के सचिव एडवोकेट कश्मीर सिंह मल्ली चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा थे जबकि समाज सेवक रमन नेहरा और आप पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री प्रितपाल कौर तुली विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। वक्ताओं ने जल संरक्षण अभियान में योगदान देने के लिए प्रभावी विचार प्रस्तुत किये। एडवोकेट मल्ली ने जल संरक्षण जागरूकता के लिए सभा और केंद्र द्वारा शुरू किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि बेशक विशाल महासागरों से घिरी पृथ्वी का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी है, लेकिन इसमें से केवल तीन प्रतिशत ही पीने योग्य है। जो आमतौर पर भूमिगत, झरनों और झीलों से प्राप्त होता है। लेकिन जैसे-जैसे भूजल स्तर गिरता जा रहा है और ग्लेशियर पिघलते जा रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं कि अगर आज जल संरक्षण के लिए कोई बड़े प्रयास नहीं किए गए तो आने वाली पीढिय़ां पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस जाएंगी। प्रितपाल कौर तुली ने कहा कि पानी के बिना कोई भी जीव-जंतु जीवित नहीं रह सकता। अत: जल के दुरुपयोग को रोकना समय की मांग है। रमन नेहरा ने कहा कि सरकारों को ऐसी योजनाएं लागू करनी चाहिए जिससे भूजल बर्बाद न हो। वक्ताओं ने कहा कि जल-गहन फसलों के उत्पादन को सीमित करने की जरूरत है और पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे प्रयास होने चाहिए जिससे ग्लेशियरों को पिघलने से रोका जा सके। इस दौरान नाटक पवन गुरु, पानी पिता के माध्यम से रंगकर्मियों ने स्कूली विद्यार्थियों व शहरवासियों को जल संरक्षण का महत्व बाखूबी बताया। स्कूली विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को पानी का दुरुपयोग न करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। अंत में सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने सभी उपस्थितों का सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन सोसायटी के उपाध्यक्ष रविंदर सिंह राय ने किया। इस अवसर पर ज्योति मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभातदीप, विनीत पुरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार कनौजिया, महासचिव डा. विजय कुमार, मैडम नीतू गुडिंग, सतप्रकाश सग्गू, देव विर्क, साहिबजीत साबी, गुरदीप सिंह तुली, मनदीप बस्सी, अनुप दुग्गल, नरिंदर सैनी, जशन मेहरा और प्रभ तुली के अलावा स्कूल शिक्षक दलजीत कौर, नवजीत कौर, रजनी चोपड़ा, गीता रानी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।