जालंधर (नितिन कौड़ा): पिंक स्काई एंटरटेनरज़ की पेशकश डाकोमैंटरी फिल्म जज्बा जोकि 6 मिंट की है वह अमेरिका के शहर लसवैगास में होने वाले “इंडिवाईज संगीत तथा फिल्म उत्सव” में नॉमिनेट हुई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक जतिंदर साईराज है जबकि रुपिंदर सिंह परमार इस के प्रोडूसर व प्रोडक्शन मैनेजर दामिनी हैं। जानने लायक बात है की सच्चाई के आधार पर बनी इस लघु फिल्म समाज को एक अच्छा सन्देश देती है व इस फिल्म में न कोई गीत है तथा न ही कोई ब्रेक है। इस फिल्म में लगभग सारे ही नए कलाकारों को जतिंदर साईराज ने बहुत ही अच्छे तरीके से कैमरे पर दर्शाया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।