प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर में डांस विभाग की तरफ से नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था  डिजिटल डांसिंग – ऐ न्यू वे ऑफ़ डिस्टिंक्ट एजुकेशन। इस वेबिनार के अतिथि थे डॉ. विधि नागर (एसोसिएट प्रोफेसर, कत्थक, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी), डॉ. इंदिरा बाली (एसोसिएट प्रोफेसर, हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटिआला), श्री विशवदीप, डांसर, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कत्थक, कत्थक केंद्र, नई दिल्ली। वक्ताओं ने प्रस्तुतिकर्ण द्वारा विभिन्न  प्रकार के डांस एंव डांस के महत्व के बारे में प्रतिभागियों को ज्ञान दिय। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया एंव डांस विभाग के मुखी डॉ. सुगन्धि भंडारी के इस प्रयास की प्रशंसा की । यह वेबिनार सब के लिए ज्ञानवर्धक रहा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।