पी सी एम एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर में कॉमर्स विभाग की तरफ से को फाइनेंसियल लिटरेसी लिटरेसी पर एक वेबिनार का आयोजन करवाया गया। यह वेबिनार बी एस एफ द्वारा उन छात्राओं के लिए एक जागरूकता सेशन के रूप में करवाया गया जो वर्तमान में धारक है लेकिन बाद में कमाने वाले बन जाएंगे। इस वेबिनार के वक्ता मिस्टर कंवलजीत सिंह (ब्रांच हेड, एस. एस. फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पंचकूला) थे। वह उच्च श्रेणी के ग्राहकों के लिए पोर्टफोलियो का प्रबंध करते हैं एंव निवेश स बन्धी सलाह देते हैं। वह सी इ.औ. (सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग) में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक प्रशिक्षक के रूप में भी काम कर रहे हैं। इस सेशन में छात्राओं को शुरू से ही अपने वित्त का सही ढंग से प्रबंध करने के आवश्यक जानकारी प्रदान की गई ताकि वे भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दे सकें । इस सेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को कैपिटल मार्किट के महत्व, प्राइमरी एंव सेकेंडरी मार्किट, आई.पी.औ. एन.एस.इ. एंव बी एस. ी पर शेयर खरीदने के, डिपाजिटरी के रोल, यूच्यूअल फण्ड, अलग अलग एसेट 1लासेज एंव पोर्टफोलियो तैयार करने के बारे में बताया गया। प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने श्रीमारी अलका शर्मा के इस प्रयास की सराहना की । यह वेबिनार सभी के लिए ज्ञानवर्धक रहा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।